Niramay Bahu-uddeshiya Seva Sanstha,Nagpur
12 July at 10:41 ·
निरामय बहुउद्देशीय सेवा संस्था और महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिकरण संस्था वर्धा के माध्यम से "महिला सशक्तिकरण" के अंतर्गत पंचगव्य आधारित उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिनांक 12.7.24 को डोंगरगाव में ग्रामीण महिलाओं को दिया गया। , इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में लगभग 30 गांव 80 महिलाओं ने भाग लिया। जिसमे बचत गट के अध्यक्ष, सचिव के साथ बचत गट की सदस्य महिलाएं भी शामिल थी।
इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के तौर पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार के अखिल भारतीय सदस्य श्री ललित भाई साह और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शाह भी उपस्थित थी। साथ ही एमगिरी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर जय किशोर छांगाणी तथा उनके सहयोगी सुहासिनी जी और स्वाति मैडम उपस्थित थे. जिन्होंने पंचगव्य आधारित फिनायल, साबुन, धूप बत्ती और अगरबत्ती जैसे वस्तुएं बनाने की शास्त्र शुद्ध पद्धति बताई, और सबके सामने उत्तम गुणवत्ता वाला फिनायल और पियर्स साबुन गांव की ग्रामीण महिलाओं के सामने बनाकर दिखाया तथा उन महिलाओं से प्रत्यक्ष करवा कर भी लिया। सभी महिलाओं को यह प्रशिक्षण बहुत पसंद आया। इस कार्यक्रम में श्री ललित भाई साह ने ग्रामीण महिलाओं KVIC की विविध योजनाओं के बारे में बताकर उनका मार्गदर्शन किया तथा ग्रामीण भाग में काम रही निरामय संस्था के प्रयसोको भी खूब सराहा।